बस आने ही वाला है CBSE का 12वीं का रिजल्ट | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


इंतजार समाप्त होने ही वाला है और हो सकता है जब आप समाचार पढ़ रहे होंग तो प्रतीक्षा समाप्त भी हो चुकी होगी। सीबीएसई की बारहवीं कक्षा का परिणाम बस थोड़ी ही देर में घोषित होने वाला है। cbseresults.nic.in/result पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कई छात्रों और अभिभावकों के मन में यह शंका है कि परिणाम कैसे देखें? क्योंकि इस साल परीक्षाएं नहीं हुई। परीक्षा नहीं होने के कारण छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिला, जिसके चलते कई छात्रों को उनका रोल नंबर मालूम नहीं है। बोर्ड ने ऐसे छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी कर दिया है। इस लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर आप जान सकते हैं। इसके बाद बेवसाइट से रिजल्ट का पता चल जाएगा।

ad12

बोर्ड ने सभी छात्रों के रोल नंबर उनके अंक वेबसाइट पर अपलोड करने से पहले ही जारी कर दिए थे। इन्हीं रोल नंबर को छात्र की पहचान मानकर छात्रों के अंक अपलोड करने से लेकर परिणाम तैयार होने की प्रक्रिया पूरी हुई है। हालांकि प्रवेश पत्र नहीं मिलने के कारण ज्यादातर छात्रों को इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे छात्रों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी किया है। रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 12वीं का परिणाम 31 जुलाई से पहले जारी करना है। आंतरिक मूल्यांकन से मिले अंकों से जो छात्र खुश नहीं होंगे उन्हें 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। नई वेबसाइट के विकल्प पर क्लिक करें। रोल नंबर फाइंडर पर क्लिक करें। वेबसाइट में मांगी जा रही जानकारी साझा करने के बाद छात्र को उनका रोल नंबर मिल जाएगा। इसके बाद परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *