इस गांव में दूसरी डोज लगेगी भी या नहीं | जानिये कौन है यह गांव | सुधांसु थपलियाल की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, सुधांसु थपलियाल, कोटद्वार
भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशुल्क टीकाकरण का ऐलान किया हो लेकिन टीका कम हो रहा है और टिप्पणी ज्यादा। जमीनी हकीकत मोदी के दावों को आईना दिखा रही है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में तो हाल-बेहाल है। जनपद पौड़ी का एक ऐसा गांव है जहां तीन माह से दूसरी डोज नहीं लग पायी है।

जिक्र पौड़ी गढ़वाल के जहरीखाल ब्लॉक के बरसवार गांव का हो रहा है। इस गांव में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज करीब 3 महीने लगायी गयी थी लेकिन वैक्सीन की दूसरी डोज उनको कब लगेगी ये ही उनको बताने वाला कोई नही है। ग्रामीणों का कहना है करीब 3 महीने पहले उन्होंने अपनी पहली वैक्सीन बरसवार स्थित स्कूल मे लगाई थी लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी दूसरी डोज लगवाने के लिए यहां नहीं आया है।
ग्रामीणों का कहना है की आशा कार्यकत्री भी अपने घर कोटद्वार मे ही रहती है जिनको यहां के लोगों की समस्या से कोई लेना देना नही है। ऐसे में ग्रामीण स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण तो यहां तक कह रहे हैं कि दूसरी डोज लगेगी भी कि नहीं। इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है।
यह तो केवल एक गांव की व्यथा है जो संज्ञान में आयी है। हो सकता है ऐसे और भी गांव होंगे।