टेलीमेडिसिन की सुविधा दे रहे हैं डा मालशे, 9412073252 पर करें संपर्क | पढ़िये पूरी खबर
हरिद्वार के सीनियर फिजीशियन हैं डा प्रकाश चिंतामणि मालशे
सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार
कोविड संक्रमण काल में टेलीमेडिसिन का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान एम्स ऋषिकेश समेत तमाम अस्पतालों ने टेलीमेडिसिन शुरू की है। होम आइसोलेटेड कोविड मरीजांे के लिये भी सरकार ने भी टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करायी है। हरिद्वार के सीनियर फिजीशियन डा प्रकाश चिंतामणि मालशे ने भी टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की हुयी है।
इसके जरिये आप 9412073252 नंबर पर काल करके परामर्श ले सकते हैं। जांच रिपोर्ट आदि दिखाने के लिये इसी नंबर पर व्हाट्स-एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीनियर फिजीशियन डा प्रकाश चिंतामणि मालशे ने बताया कि शुल्क का भुगतान फोन-पे या गूगल पे से आनलाइन किया जा सकता है।
पहली बार चिकित्सकीय परामर्श लेने पर 500 और अगली बार 400 का भुगतान करना होगा। डा मालशे ने कहा कि अभी कोविड का खतरा टला नहीं है। इसलिये कोशिश करें कि टेलीमेडिसिन से उपचार करायें। उन्होंने आमजन से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योगा का अभ्यास भी करें।