कोविड कर्फ्यू में ढील मिलते ही ट्रैफिक प्लान धड़ाम | कोटद्वार से सुधांसु थपलियाल की रिपोर्ट

Share this news

कोटद्वार को नहीं मिल पा रही है बदहाल यातायात व्यवस्था से निजात
बाजार खुलते ही जगह-जगह लगने लगा है जाम
सिटी लाइव टुडे, सुधांसु थपलियाल, कोटद्वार


कोविड कर्फ्यू में ढील क्या मिली कि कोद्वार पुलिस का यातायात प्लान धड़ाम हो गया है। कोविड कर्फ्यू में सन्नााटा होने से पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात कहकर अपनी पीठ थपथपा रही थी लेकिन अब ढील ने पुलिस के दावो की पोल खोलकर रख दी है।


गढ़वाल के प्रवेशद्वार कोटद्वार में बदहाल यातायात व्यवस्था आज की नहीं बल्कि दशकों पुरानी समस्या है। जाम के झाम से जूझना यहां आम बात हो गयी है। प्रशासन व पुलिस ने बदहाल यातायात व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के प्रयास भी किये। समय-समय पर प्रयोग भी किये गये लेकिन ये प्रयोग पूरी तरह से सफल नहीं हो पाये हैं।

ad12

बानगी तो देखिये कि सोमवार को कोटद्वार मे बाजार खुलने के बाद जगह जगह जाम दिखाई दिया। आपको बता दे की कुछ दिन पहले ही कोटद्वार पुलिस द्वारा जाम से निजात पाने के लिए सड़क के बीच मे पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई थी जिससे की जाम मे कुछ राहत मिल सके अब वही पार्किंग व्यवस्था परेशानी का सबब बनती जा रही है गाडीओ के बीच सड़क मे खड़े होने से जगह जगह जाम की स्तिथि पैदा हो रही है जो की पुलिस के ट्रैफिक प्लान की पोल खोल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *