Uttarakhand News…..रस्साकसी में होली एंजेल के नाम रहा खिताब |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। हृषिकेश बसंतोत्सव 2026 की खेल प्रतिस्पर्धाओं के अंतर्गत आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में होली एंजल एकेडमी की टीम ने जोर आजमाइश में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा किया।

रविवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि महापौर शभू पासवान और महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने प्रतिभागी टीमों के बीच टॉस करा कर खेल का शुभारंभ किया।
प्रतिस्पर्धा में स्थानीय स्कूलों निर्मल ज्ञान दान एकेडमी, फुटहिल्स एकेडमी, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, संस्कार सृजन स्कूल, होली एंजेल एकेडमी, मानस इंटरनेशनल स्कूल और भरत मंदिर इंटर कॉलेज ने प्रतिभाग किया।
मैदान पर टीमों के बीच जीत के लिए रोमांचक मुकाबले हुए। जिनमें होली एंजेल एकेडमी ने पहला और मानस इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरे स्थान हासिल किया। रस्साकसी में शेर सिंह थापा, दिनेश पैन्यूली, विदुषी भट्ट, हिमांशु पंवार, अमित राणा, विकास नेगी ने रेफरी की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर मेला संयोजक दीप शर्मा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, देवेन्द्र प्रजापति, हर्षवर्धन शर्मा, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, प्यारेलाल जुगरान, डीबीपीएस रावत, गोविन्द सिंह रावत, डीपी रतूड़ी, रंजन अंथवाल, अजय कुमार, संजीव कुमार, नितिन जोशी आदि मौजूद रहे।
