Pauri…मकरैंण के रंग में रंगा ” परसुंडाखाल “| लोक गायक अनिल बिष्ट ने जमाया रंग| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी पौड़ी गढ़वाल

देवभूमि उत्तराखंड का वैसे तो साल भर मेलाओं का दौर रहता है। मकरैणी / उत्रेणी उत्तराखंड का प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भी लोगो के साथ महानगरों में पलायन कर मकरैणी/ उत्रेणी त्यौहार दिल्ली महानगरों में अधिक देखने को मिल रहा दिल्ली गाजियाबाद एनसीआर में दिल्ली सरकार और समाजिक संस्थानों द्वारा कई स्थानों पर मकरैणी/उत्रेणी त्यौहार मनाया जा रहा|

समाजिक संस्थाओं के सहयोग से दिल्ली में आज और कल मकरैणी/ उत्रेणी पर्व जगह जगह मनाया जा रहा उत्तराखंस में भी कई जिलों में मकरैणी/उत्रेणी पर्व मनाया जा रहाद्य यैसे ही एक मकरैण मेला पौड़ी मंडल मुख्यालय के नजदीक ही परसुंडाखाल में मकरैण मेला समिति ट्रस्ट पैडुलस्यूँ द्वारा परसुंडाखाल में तीन दिवसीय भव्य मेला आयोजित किया जाता है।

इस वर्ष भी तीन दिवसीय मकरैण मेला आयोजन किया गया आज दूसरे दिन रविवार को राइका परसुंडाखाल मैदान पौड़ी एवं आस पास से भारी संख्या में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मकरैण मेला को देखने दर्शको का भारी हुजूम देखने देखने को मिला भीड़ लाजमी होनी थी क्योंकि जब उनके बीच उनके स्थानीय सुप्रसिद्ध लोक गायक अनिल बिष्ट एवं टीम की मौजूदगी रही हो उसने साथ लोक गायिका प्रीति कोली ने एक से एक गीतों की प्रस्तुतियां दी साथ हर वर्ष की भांति महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता विशेष आकर्षण रही आयोजित रस्सा – कस्सी प्रतियोगिता मुकाबला ग्राम निसनी और गड़कामरगांव के बीच खेला गया ग्राम निसनी जिसमे विजेता रही।

ad12

आयोजन समिति की अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य कुलदीप रावत ने सभी अतिथियों एवं दर्शको का आभार व्यक्त किया और उन्हें मकरैण मेला स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सुन्दर लाल मुयाल पूर्व जिलाधिकारी जगदीश चंद्रा पूर्व विधानसभा सचिव संजय डबराल जि पं सदस्यमुकेश बिष्ट जि पं सदस्य, दीपेंद्र भंडारी प्रदेश सचिव कांग्रेस, सरिता नेगी पूर्व राज्य मंत्री, यशोदा नेगी सभासद न पा पौड़ी विनोद नेगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष, आशीष नेगी,मोहित सिंह आयुष भंडारी अनूप कंडारी, नीलम डबराल, नवीन भट्ट, दीपक असवाल कार्यक्रम का संचालन बीरेंद्र सिंह रावत एवं कुलदीप बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *