Uttarakhand News…CM ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वदेशी संकल्प दौड़ का किया शुभारंभ |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क में आयोजित स्वदेशी संकल्प दौड़ का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने महान विचारक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने वाली विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत” देश की सशक्त नींव के निर्माण में युवाओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी।

ad12

मुख्यमंत्री धामी ने वोकल फॉर लोकल को जन-आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया, कहा कि स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे अभियानों को मिलकर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, अनुशासन अपनाने, शिक्षा व कौशल विकास पर ध्यान देने और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में विधायक खजान दास, मेयर सौरभ थपलियाल, भाजपा संगठन मंत्री अजेय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *