Doon Samachar….जनता दर्शन में दर्ज शिकायतों पर करें त्वरित कार्यवाही |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में 88 शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी रही। एडीएम ने विभागीय अधिकारियों को शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनता दर्शन के दौरान नई बस्ती, चंदरनगर निवासी एक बुजुर्ग दंपति ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका पुत्र उनके साथ मारपीट करता है और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। अपर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को भरण-पोषण अधिनियम के अंतर्गत वाद दायर कराने के निर्देश दिए।
प्रगति विहार विकास संस्था, अजबपुर द्वारा प्रस्तुत शिकायत में लेन नंबर-6 स्थित खाली प्लॉट पर संदिग्ध व्यक्तियों व भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने के प्रयास की जानकारी दी गई। इस पर नगर निगम और तहसीलदार सदर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वहीं ग्राम पंचायत चकजोगीवाला के निवासियों ने समाज की भूमि और 18 मीटर चौड़े नाले पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर एसडीएम ऋषिकेश को भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए।
शास्त्रीनगर, डाकरा कैंट निवासी निर्मला देवी ने बताया कि उनके पति वर्ष 2012 से लापता हैं और उन्हें मृत घोषित करते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने का अनुरोध किया। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून कैंट को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता हनीफ ने अपने दिवंगत भाई वसीम अहमद की ई-श्रम योजना अंतर्गत देय अनुग्रह राशि के भुगतान का मामला उठाया। जिलाधिकारी ने प्रकरण की पुनः जांच कर नियमानुसार भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मौके पर एसपी यातायात लोकजीत सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, एसडीएम मुख्यालय अपूर्वा सिंह, उपनगर आयुक्त संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
