Doon Samachar….शीतकालीन यात्रा के लिए बीकेटीसी का आमंत्रण |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं को शीतकालीन यात्रा का आमंत्रण दिया है। कहा कि यात्रा वर्ष 2026 में तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को को लेकर व्यापक कार्य योजना तैयार की जाएंगी।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि अब तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों में 17,349 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। 31 दिसंबर तक नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ में 4452 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। योगबदरी पांडुकेश्वर में 467 तीर्थयात्री पहुंचे। वहीं केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 12,430 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

ad12

उन्होंने कहा कि बीकेटीसी यात्रा वर्ष 2026 के लिए परंपराओं, आस्था और सेवा-भावना को केंद्र में रखकर व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण और शीतकालीन यात्रा के प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *