झगड़ा कर रहे तीन गिरफ्तार| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
कड़ाके की ठं डमें श्यामपुर गांव में तीन व्यक्ति आपस में भिड गये। तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद झगड़े में पहुंच गया। तीनों को समझाने के बाद भी नहीं माने तो पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर दिया है।
दूसरी ओर, लालढांग क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को चाकू के साथ पकड़ा है।