Laldhang News…एक लाख पैंतीस हजार में कांगड़ी बाजार का ठेका| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कांगड़ी पीठ बाजार का ठेका खुली बोली में एक लाख पैंतीस हजार मेंछूटा । कांगड़ी निवासी धनप्रकाश ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर ठेका अपने नाम किया। बोली की रकम ग्राम पंचायत के खाते में जमा की जाएगी।
पिछले कुछ वर्षों से श्यामपुर के बाद कांगड़ी में प्रत्येक गुरुवार को पीठ लग रही थी, लेकिन अभी तक उसकी साफ सफाई सहित देखरेख करने के लिए ठेका नहीं हुआ था। सोमवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान शीतल देवी के समक्ष खुली बोली लगाई गई। बोली बीस हजार से शुरू होकर एक लाख पैंतीस हजार रुपए में पूरी हुई। कांगड़ी निवासी धनप्रकाश ने बोली अपने नाम की।


ग्राम प्रधान शीतल देवी ने कहा कि अब पीठ बाज़ार को साफ सफाई सहित उसे व्यवस्थित तरीके से लगाने में मदद मिलेगी इस उपलक्ष में उपस्थित ग्राम प्रधान शीतल देवी विपुल पाल, सुंदर, रामावतार पाल, शेखर कश्यप, संदीप कुमार, अन्य लोग शामिल रहे।
