Uttarakhand News….गंगा भोगपुर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान का शुभारंभ हो गया है। इसके तहत विकासखंड यमकेश्वर अंतर्गत गंगाभोगपुर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट ने भी प्रतिभाग किया।

प्रभारी जिलाधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में लगाए गए 23 विभागीय स्टॉलों पर ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। शिविर में ग्रामीणों द्वारा 68 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से अधिकांश का त्वरित निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेजा गया है।

प्रभारी डीएम गुणवंत ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के 15 विकासखंडों की 115 न्याय पंचायतों में 18 मार्च 2026 तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा रोस्टर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने खाता-खतौनी में नाम सुधार व भूमि संबंधी विवादों की अधिकता को देखते हुए राजस्व विभाग को शनिवार को विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने अधिकारियों से शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

ad12

मौके पर ब्लॉक प्रमुख यमकेश्वर सीता चौहान, जिपंस बचन सिंह बिष्ट, प्रधान किमसार बबीता देवी, एसडीएम चतर सिंह चौहान, वन्यजीव प्रतिपालक राजाजी नेशनल पार्क चित्रांजलि नेगी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत भावना रावत, खंड विकास अधिकारी आकाश बेलवाल, तहसीलदार वैभव जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *