Doon Samachar….अनियमिता मामले में एक और सीएससी सेंटर सील|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। जिला प्रशासन ने तहसील परिसर स्थित एक सीएससी सेंटर में निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर सील कर दिया है। एसडीएम कुमकुम जोशी के नेतृत्व में टीम ने केंद्र में संचालित सेवाओं, अभिलेखों, लेन-देन विवरणों और सेवा शुल्क संबंधी दस्तावेजों की जांच की।

जिलाधिकारी के निर्देश पर निरीक्षण के दौरान कई योजनाओं के आवेदन अभिलेखों पर आवेदकों के हस्ताक्षर नहीं मिले। पूछताछ में केंद्र का स्टाफ संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। साथ ही, विभिन्न प्रमाणपत्रों के लिए निर्धारित से अधिक शुल्क वसूली, 27 नवंबर से दैनिक रजिस्टर अपडेट न करने समेत अन्य अनियमितताएं भी सामने आईं हैं।

ad12

प्रशासन ने इन गंभीर त्रुटियों और नियमों के उल्लंघन को देखते हुए सीएससी को तत्काल सील कर दिया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जनसेवा से जुड़े केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता या उपभोक्ता शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पारदर्शिता व जनहित सुनिश्चित करने के लिए जिले में सीएससी केंद्रों पर सघन निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *