Garhwal News…तीन दिवसीय पौड़ी शरदोत्सव का भव्य आगाज़|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

तीन दिवसीय पौड़ी शरदोत्सव का भव्य आगाज़

पौड़ी। नगर पालिका परिषद की ओर से रामलीला मैदान में तीन दिवसीय पौड़ी शरदोत्सव-2025 का भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने उत्सव की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट और सांस्कृतिक झांकियों से स्थानीय संस्कृति व परंपराओं के संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश में शरदोत्सव को पौड़ी की सांस्कृतिक अस्मिता और जनभागीदारी का उत्सव बताया। कहा कि ऐसे आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय उत्पादों के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मुख्य अतिथि गिरीश गुणवंत ने कहा कि जिला प्रशासन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को पूर्ण सहयोग देता रहेगा। बताया कि सांस्कृतिक मंच बच्चों और युवाओं में आत्मविश्वास तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं और सामुदायिक सहभागिता सामाजिक सौहार्द को भी मजबूत करती है।

पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने शरदोत्सव को नगर की सामूहिक ऊर्जा और सृजनशीलता का प्रतीक बताया। कहा कि पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों में जनता का सहयोग अमूल्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने पर्वतीय संस्कृति और स्थानीय शिल्प को प्रोत्साहन देने में ऐसे आयोजनों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

जिलाधिकारी ने लखवाड़-व्यासी जलविद्युत परियोजना की प्रगति की समीक्षा की

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में लखवाड-व्यासी जलविद्युत परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि यह परियोजना राज्य और देश के लिए महत्वपूर्ण है। डीएम ने मुआवजा वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने मुआवजा वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को भूमि, भवन व अन्य परिसंपत्तियों का मुआवजा समयबद्ध रूप से प्रदान किया जाए। जिन परिसंपत्तियों का अभी तक मूल्यांकन नहीं हुआ है, या जिन पर आपत्ति दर्ज है, उनका शिड्यूल तय कर तेजी से मूल्यांकन किया जाए। संबंधित विभागों को सप्ताह में एक दिन स्थानीय स्तर पर कैंप लगाकर सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

प्रभावितों ने अवगत कराया कि कई परिवार मार्च 2023 से पूर्व पृथक हो गए थे, लेकिन पोर्टल पर उनकी जानकारी बाद में दर्ज होने के कारण उन्हें पात्रता में समस्याएं आ रही हैं। इस पर डीएम ने कहा कि इस प्रकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने विशेष भूमि अध्यापिति अधिकारी को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रभावितों ने पुनर्वास, स्थानांतरण और अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी अपने सुझाव और समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आश्वासन दिया कि परियोजना के राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए सभी प्रक्रियाएं नियमों के अनुरूप और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित की जाएंगी।

ad12

बैठक में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, विशेष भूमि अध्यापिति अधिकारी स्मृता परमार, उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व प्रभावित परिवारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *