NDS स्कूल में दो दिवसीय सीबीएसई सहोदय एथलेटिक मीट 2025 संपन्न |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिनी सीबीएसई सहोदय एथलेटिक मीट संपन्न हो गया। 4×100 मीटर रिले में अंडर-19 बालक वर्ग में डी.एस.बी. प्रथम, एन.डी.एस. द्वितीय और दा होराइजन स्कूल तृतीय रहा। अंडर-14 मिश्रित रिले में भी डी.एस.बी., एन.डी.एस. और दा होराइजन स्कूल ने क्रमशः शीर्ष स्थान प्राप्त किए।

बुधवार को समापन कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज के आशीर्वाद के साथ हुआ। जिसके बाद प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने मुख्य अतिथि सब-इंस्पेक्टर उत्तराखंड पुलिस एवं अंतरराष्ट्रीय धावक रविंद्र सिंह रौतेला और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

इसके बाद कक्षा छह के विद्यार्थियों ने ‘भारतीय साक्षरता मिशन’ को समर्पित आकर्षक ड्रिल प्रदर्शित की। वहीं कक्षा आठ के छात्रों ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश देते हुए ओलंपिक रिंग्स की आकृति में डंबर ड्रिल का प्रदर्शन किया।

100 मीटर अंडर-14 बालक वर्ग में अनिरुद्ध ध्यानी, एकलव्य और निखिल रौथाण ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग में आराध्या, सुहानी और गीति का शीर्ष तीन स्थानों पर रहीं। अंडर-19 वर्ग में बालिकाओं में प्रिया, संजना और प्रियांशी राणा और बालकों में अवेश, अक्षत और आरुष मंडल विजेता रहे।

1500 मीटर अंडर-19 बालक वर्ग में सिद्धार्थ पंत प्रथम, भानु द्वितीय और आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर अंडर-14 बालिका वर्ग में आराध्या रावत, सुहानी और गीति का ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में अक्षत लसियाल ने स्वर्ण, अवेश ने रजत और आरुष मंडल ने कांस्य पदक जीता।

ad12

समापन पर मुख्य अतिथि ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी, सीनियर समन्वयक मुकुल तायल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *