Doon News…..कुठालगेट-साईं मंदिर जंक्शन का सौंदर्यीकरण कार्य लोकार्पित|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news


सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। राजधानी दून के प्रमुख चौराहों को आधुनिक और पारंपरिक स्वरूप में विकसित करने की दिशा में जिला प्रशासन की पहल का धरातल पर साकार हुई। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी और सांसद नरेश बंसल ने कुठालगेट व साईं मंदिर जंक्शन पर सौंदर्यीकरण, राउंड अबाउट निर्माण और नई स्लिप रोड के कार्यों का लोकार्पण किया।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वित्तपोषण से जिला प्रशासन द्वारा तैयार इन परियोजनाओं को छह माह के भीतर क्रियान्वित किया गया। कुठालगेट पर 135 लाख और साईं मंदिर पर 85 लाख की लागत से हुए कार्यों ने दोनों चौराहों को पहले की तुलना में दोगुना चौड़ा बना दिया है।

पारंपरिक शैली में तैयार किए गए इन चौराहों पर राज्य निर्माण आंदोलन, गढ़वाल-कुमाऊं की संस्कृति और लोक परंपराओं को दर्शाने वाली आकृतियां व कलाकृतियां विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। नई मोटरेबल स्लिप रोड और राउंड अबाउट से जहां यातायात सुगम हुआ है, वहीं सड़क सुरक्षा में भी बढ़ोतरी हुई है।

प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राजधानी के चौराहों को सुंदर, सुरक्षित और सांस्कृतिक पहचान देने का कार्य लगातार जारी है। दून आने वाले पर्यटक अब शहर की विरासत और लोक-संस्कृति से चौराहों पर ही रूबरू हो सकेंगे। कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने इन कार्यों को प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान के संरक्षण का महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

डीएम सविन बंसल ने बताया कि प्रथम चरण में चार प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण और राउंडअबाउट निर्माण किया गया है। कुठालगेट व साईं मंदिर पर 10 मीटर चौड़ी अतिरिक्त स्लिप रोड बनाई गई है, जिससे यातायात दबाव में उल्लेखनीय कमी आएगी। दिलाराम चौक का आधुनिकीकरण कार्य भी अंतिम चरण में है।

ad12

लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *