Uttarakhand News…चरित्र और राष्ट्र निर्माण भी हो शिक्षा का मूल लक्ष्यः सीएम धामी|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसका मूल लक्ष्य चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण और मानव उत्थान होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को ढालावाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान कही। सीएम ने कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, संस्कार और सेवाभाव की भावना विकसित किया जाना आवश्यक है। वार्षिकोत्सव की थीम ‘वननेस विद नेचर एंड ह्यूमैनिटी’ को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी संस्कृतियों की जननी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने गौरवशाली अतीत के साथ निरंतर प्रगति कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किया। बताया कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न औद्योगिक संस्थानों से समझौते किए हैं तथा स्टार्टअप के लिए प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए गए हैं।

सीएम धामी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के माध्यम से इन समूहों को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है और समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में नवाचार किए जा रहे हैं।

ad12

मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत, जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल, स्कूल के चेयरमैन मोहन डंग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *