Laldhang News…गुरू पर्व पर अखंड पाठ का आयोजन| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
श्री गुरुद्वारा संत सागर बाऊली साहिब गैंडीखाता में गुरु नानक देव जी की 556वें गुरुपर्व के अवसर पर अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमे भारी संख्या मे सिख श्रद्धालुओ ने शब्द कीर्तन और कथा विचार का अनुश्रण किया। तीन दिन तक चले अखंड पाठ के भोग के उपरान्त हजूरी रागी ज्ञानी गुरमीत सिंह के जत्थे ने गुरुबाणी कीर्तन द्वारा संगतो की निहाल किया। संगतो को लंगर भी लगाया गया।

प्रबंधक समिति के प्रचारक सरदार चंचल सिंह ने सभी श्रद्धालुओ को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सर्व धर्मों को एक सूत्र में बाँध कर मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। छूआ छूत, छोटा बड़ा को एकता के साथ एक पंगत मे जोड़ा।

\
इस अवसर पर स०अमरजीत् सिंह, बाबा परमजीत सिंह, चरणजीत सिंह,स० श्रवण सिंह, करम सिंह , गुरविंदर सिंह, सहित भारी संख्या मे श्रद्धालू उपस्थित रहे।
