Aiims News….जर्नल ऑफ मेडिकल एविडेंस प्रकाशित करने के लिए हस्ताक्षर|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

एम्स ऋषिकेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जर्नल ऑफ मेडिकल एविडेंस प्रकाशित करने के लिए ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। संस्थान के लिए यह गौरव की बात है कि एमओयू गठित होने से एम्स का प्रतिष्ठित मेडिकल जनरल आॅफ एविंडेंस अब बीएमजे द्वारा प्रकाशित किया जायेगा।

केन्द्रीयकृत राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थान एम्स ऋषिकेश के आधिकारिक प्रकाशन, जर्नल ऑफ मेडिकल एविडेंस (जेएमई) के प्रकाशन को बीएमजे द्वारा प्रकाशित करने के लिए बृहस्पतिवार को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू में संस्थान की ओर से प्रो0 मीनू सिंह और बीएमजे की ओर से प्रशांत मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक समझौता अगले पांच वर्षों के लिए जेएमई के बीएमजे के प्रकाशन हेतु भागीदार के रूप में गठित किया गया है। एमओयू गठित होने पर इसे संस्थान के लिए गौरव की बताते हुए उन्होंने कहा कि यह त्रैमासिक जनरल ओपन एक्सेस जर्नल्स डायरेक्टरी (डी.ओ.ए.जी.) में सूचीबद्ध है।

जेएमई के प्रधान संपादक प्रोफेसर समीरन नंदी ने कहा कि बीएमजे के साथ एम्स ऋषिकेश की यह साझेदारी एक प्रतिष्ठित उपलब्धि है जो हमारे जनरल की वैश्विक दृश्यता और विद्वत्तापूर्ण प्रभाव को बढ़ाने में लाभकारी सिद्ध होगी। जेएमई के प्रबन्ध संपादक डाॅ. अजीत भदौरिया ने बताया कि यह उच्च-गुणवत्ता वाले चिकित्सा साक्ष्य और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एम्स ऋषिकेश के समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इससे चिकित्सा साक्ष्य को आगे बढ़ाने और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एम्स ऋषिकेश की प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बी.एम.जे) एक मेडिकल जनरल है जो दुनिया की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित मेडिकल जनरल में से एक है। इसे ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन (बी.एम.ए.) के पूर्ण स्वामित्व वाली बीएमजे पब्लिशिंग ग्रुप द्वारा प्रकाशित किया जाता है जो विभिन्न विषयों पर विश्वसनीय, साक्ष्य-आधारित शोध प्रकाशित करता है। यह चिकित्सीय क्षेत्र में शोध के साथ-साथ नैदानिक समीक्षाएँ, हालिया चिकित्सा प्रगति और संपादकीय दृष्टिकोण आदि प्रकाशित करता है।

ad12

इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, प्रधान संपादक प्रोफेसर समीरन नंदी, प्रबंध संपादक डॉ. अजीत सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष व सूचना अधिकारी श्री संदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ निजी सचिव विनीत कुमार सिंह, डाॅ. इन्द्र कुमार शेरावत, डाॅ0 भावना गुप्ता सहित बीएमजे प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *