” जय जय श्रीराम ” बमोेली में श्रीराम लीला मंचन में “ रावण-अंगद संवाद ” रहा अद्भुत|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-द्वारीखाल
द्वारीखाल विकासखंड के ग्राम बमोली में श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के आठवें दिन “रावण-अंगद संवाद” का अद्भुत मंचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन सिंह नेगी (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती मीरा रतूड़ी (पूर्व प्रदेश मंत्री, भाजपा), श्रीमती यशोदा देवी (कनिष्ठ प्रमुख) एवं रवींद्र सिंह रावत (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) के साथ कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समिति के सदस्यों द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का मालाओं से हार्दिक स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रामलीला जैसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपरा और संस्कारों को जीवित रखते हैं।

पूरे गाँव में कल राममय वातावरण बना रहा — हर ओर “जय श्री राम” के जयघोष गूंजते रहे।
अंगद और रावण संवाद का मंचन दर्शकों के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा। कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि रामलीला के सफल आयोजन में गाँव के सभी युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

बमोली की धरती कल सचमुच भक्ति, उत्साह और संस्कृति से ओतप्रोत नजर आई।
