Doon News…. रात में ही होगी सड़कों की खुदाई|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न मार्गों पर रोड कटिंग और मोबाइल टावर लगाने की अनुमति को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में यूपीसीएल, गेल, यूयूएसडीए, एडीबी सहित कई संस्थाओं के प्रस्ताव रखे गए, जिन पर सशर्त अनुमति प्रदान की गई। डीएम ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य केवल रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही किए जा सकेंगे। इसके लिए अनुमतियां 10 नवम्बर के बाद ही जारी होंगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य समाप्ति के बाद सड़कों को समतल कर सुगम बनाया जाए। कहा कि सार्वजनिक उपयोगिता से जुड़े बिजली लाइन, पेयजल, सीवरेज और गैस पाइपलाइन जैसे कार्यों के लिए रात में सड़क खोदने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन इन कार्यों पर जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी। चेतावनी दी कि मानकों का उल्लंघन, अनुमति से अधिक खुदाई, बैरिकेडिंग या सुरक्षा के अभाव पर जब्ती और मुकदमा दर्ज करने से प्रशासन नहीं हिचकेगा।

जिलाधिकारी बंसल ने निर्देश दिए कि संस्थानों से एनओसी और कटिंग चार्ज प्राप्त होने के बाद ही अनुमति दी जाए। उन्होंने यूपीसीएल और अन्य एजेंसियों की पर्यवेक्षण व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए सुपरविजन सुधारने के आदेश दिए। साथ ही कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा, बैरिकेडिंग और समुचित व्यवस्था अनिवार्य होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण के दौरान स्मार्ट सिटी के कैमरों और उपकरणों को नुकसान पहुंचने की शिकायतें मिल रही हैं, इसलिए अब संस्थाओं को स्मार्ट सिटी से भी एनओसी प्राप्त करनी होगी। उप जिलाधिकारी न्याय कुमकुम जोशी को यूपीसीएल, गेल, एडीबी और यूयूएसडीए के कार्यों का साइट निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पेयजल निगम व अन्य संस्थाएं अपनी अनुमति के साथ डंपिंग जोन की स्थिति स्पष्ट करें। सड़क खुदाई की अनुमति से पूर्व मरम्मत की धनराशि जमा करनी होगी और पुराने कार्य पूरे किए बिना नई अनुमति नहीं दी जाएगी।

ad12

बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि. तीरथपाल सिंह, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि ओमपाल सिंह सहित यूपीसीएल, एडीबी, यूयूएसडीए, रिलायंस जियो, गेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *