Pauri News….दीपावली को लेकर व्यवस्थायें दुरूस्त|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी
दीपावली पर्व को लेकर सरकारी मशीनरी ने कमर कस ली है। सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपावली पर जिला मुख्यालय में विभागों ने सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद कर ली हैं। अग्निशमन विभाग ने मुख्यालय पौड़ी में तीन दमकल वाहन और 45 कार्मिकों की टीम तैनात की है। ऊर्जा निगम और जल संस्थान ने आपूर्ति सुचारू रखने व किसी प्रकार की घटना से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं जुटा ली हैं।


अग्निशमन विभाग ने दीपावली पर आगजनी की घटना से निपटने के लिए दमकल वाहन तैनात कर लिए हैं। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पौड़ी भूपेश त्यागी ने बताया कि दीपावली पर सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी कार्यालय, एजेंसी चौक व रामलीला मैदान में तीन दमकल वाहन तैनात किए हैं। इनमें 45 कार्मिक तैनात किए गए हैं। बताया कि पटाखों की दुकान लगाने वालों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखे जाने को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अभिनव रावत ने बताया कि मुख्यालय पौड़ी सहित पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु रहे इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं चाकचौबंद कर ली गई हैं।

ad12

बुआखाल, कोट सहित अन्य क्षेत्रों में एसडीओ, जेई सहित कार्मिकों की तैनात की गई है। जल संस्थान पौड़ी के सहायक अभियंता अंकित चमोली के हवाले से बताया गया है कि मुख्यालय पौड़ी में तीन फायर हाईड्रेंट व दो टैंकर की व्यवस्था की गई। बताया कि इस दौरान पेयजल आपूर्ति को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *