Laldhang News….खाकी ने मीठीबेरी में लगायी चौपाल| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा
💐 श्यामपुर पुलिस का ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत आम जनमानस व युवा पीडी को नशे से दूर रहने के लिये किया जागरुक ग्राम मिठीबेरी लालढांग में लगायी चौपाल ।

🌏उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ’ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 अभियान को सफल बनाने के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के निर्देशन में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा ग्राम मिठीबेरी लालढांग मे नशा मुक्ति जन जागरूकता चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में नशा मुक्त शहर नशा मुक्त गांव के सम्बन्ध में चर्चा की गई व गांवो में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसिलिंग कर उन्हें नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया । बालक/बालिकाओ को नशे से पीडित व्यक्तियों की काउंसिंलिंग एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने व नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । जिस पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया । इसके अतिरिक्त गौरा शक्ति एप्प, उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्प एवं साइबर अपराध/धोखाधडी, यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी ।

💢💢पुलिस टीम-
1.उ0नि0 गगन मैठाणी – प्रभारी चौकी लालढांग
2.हे0कानि0 रामाशीष – थाना श्यामपुर हरिद्वार।
3.कानि0 1305 सिद्धार्थ घिल्डियाल- थाना श्यामपुर हरिद्वार।
4.हो0गा0 हुकम सिंह
