Uttarakhand News….. जरूरतमंद बच्चों को मुहैया कराई गई स्कूल फीस|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। सामाजिक संस्था सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 20 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए शुल्क वितरित किया गया।

इस अवसर पर संस्थापक डीबीपीएस. रावत ने कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। रावत ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि केवल शिक्षा ही जीवन में तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है, इसलिए ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ शिक्षा पथ पर अग्रसर होना चाहिए।

कार्यक्रम में संस्था द्वारा हाईकोर्ट नैनीताल के एडवोकेट मुकेश कपरूवान को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रधानाध्यापक शिवेंद्र ध्यानी, सुरेंद्र नेगी, ओमप्रकाश गुप्ता, पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट, रंजन अंथवाल, राम सिंह पवार, यजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
