Uttarakhand News…मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम ऑफिस परिसर में दिखाई हरी झंडी|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-देहरादून-उत्तराखंड
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस परिसर से नगर निगम की नई वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि इस मशीन के उपयोग से आम जनता को एक बेहतर और स्वच्छ वातावरण का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम की यह स्मार्ट तकनीक आधारित पहल देहरादून को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह की आधुनिक मशीनें सड़कों की सफाई को तेज और प्रभावी बनाएंगी, साथ ही धूल और प्रदूषण का स्तर भी कम होगा।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम और संबंधित विभागों से आह्वान किया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाए रखने के लिए इस तरह की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाए। मौके पर मेयर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामि बंसल आदि मौजूद रहे।
