त्योहारी सीजन में जीएसटी की नई दरों से होगी बचतः धामी|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजपुर रोड स्थित विभिन्न दुकानों का भ्रमण कर “जीएसटी बचत उत्सव” में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए व्यापक सुधार से प्रदेश के लाखों परिवारों और छोटे व्यापारियों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने व्यापारियों और दुकानदारों से अपील की कि वे घटे हुए जीएसटी का लाभ आम उपभोक्ताओं तक अवश्य पहुंचाएं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी की नई दरें लागू होना जनता के हित में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों से पहले इस फैसले से लोगों की बचत बढ़ेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि प्रदेश में जीएसटी जागरूकता अभियान 29 सितम्बर तक चलाया जाएगा, जिसमें मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रहेगी। अभियान के माध्यम से लोगों को नई जीएसटी दरों के फायदे समझाए जाएंगे और अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी।

ad12

उन्होंने इस अवसर पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। मौके पर विधायक खजान दास, राज्यमंत्री विनय रुहेला, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *