Uttarakhand News….कांग्रेस केंद्रीय पर्यवेक्षक ने की कार्यकर्ताओं से रायशुमारी|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने श्यामपुर में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी भी की गई।

शनिवार को श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने कहा कि पार्टी संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। गुजरात, हरियाणा समेत तीन राज्यों में जिलास्तर पर काम पूरा हो गया है। जिलाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है। जिसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को देने के बाद अगले महीने तक नए जिलाध्यक्षों की घोषणा हो जाएगा।

ad12

मौके पर पूर्व मंत्री शुरवीर सिंह सजवाण, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, जयेंद्र रमोला, केएस राणा, जयसिंह रावत, राजपाल खरोला, अनीता राणा, अंशुल त्यागी, विजयपाल रावत, विजयपाल पंवार, सागर मनवाल, राकेश सिंह, ललित मोहन मिश्र, सोहन लाल रतूड़ी, भगवती सेमवाल, मदन शर्मा, प्रकाश पांडेय, गजेंद्र खरोला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *