Uttarakhand News…ताइक्वांडो में यमकेश्वर की बेटी ‘ वैष्णवी ’ ने जीता स्वर्ण |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। चेन्नई में आयोजित 20वीं साउथ एंड वेस्ट इंडिया ताइक्वांडो आईटीपी चैंपियनशिप 2025 में यमकेश्वर की बेटी वैष्णवी जोशी ने स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।

अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी बताया कि प्रतियोगिता में कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, उड़ीसा, दिल्ली, केरल आदि के प्रतिभागी शामिल रहे। वैष्णवी ने 30 से अधिक बच्चों के साथ प्रतियोगिता में कर्नाटक राज्य का प्रतिनिधित्व किया। डॉ. नेगी ने वैष्णवी को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

नेगी ने बताया कि वैष्णवी पूर्व में मिस स्टाइल बंगलुरू 2017, लिटिल सुपर मॉडल 2017 और बेस्ट कॉस्ट्यूम 2017 के खिताब भी जीत चुकी हैं। वह केयर फैशन शो स्टॉपर रहने के साथ टॉमी हिलफिगर व पेंटालून जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के लिए रैंप वॉक भी कर चुकी हैं।

ad12

वैष्णवी ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए कठिन परिश्रम किया। बताया कि उन्हें अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *