Pauri Samachar…पौड़ी के इस गांव में फिर ” रहस्यमयी ” ने किया हमला| अभिषेक नेगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अभिषेक नेगी, पौड़ी
पौड़ी मनियारस्यूं क्षेत्र के दिऊसा के कुस्यांण गांव में फिर से एक बार फिर अज्ञात जानवर की वारदात सामने आई है, अज्ञात जानवर द्वारा पशुबाड़े में रह रहे पशुओं को हानि पहुंचाई है, जरसी गाय का कुबड़ फाड़कर घायल किया गया है कुस्यांण गांव के राकेश चंद्र पुत्र वीरेंद्र लाल की गौशाला तोड़कर अज्ञात जानवर द्वारा पशु को नुकसान पहुंचाया है जिससे क्षेत्र में भयभीत का माहौल उत्पन्न हो रखा है बताते चलें कि कुस्यांण गांव में 15 अनुसूचित जाति बस्ती निवास करते हैं | यह कौन सा अज्ञात जानवर है इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। जिसको लेकर रहस्य बना हुआ है।

पूर्व प्रधान रमेश चंद्र शाह ने बताया कि रात को किसी अज्ञात जानवर द्वारा मवेशी का कुबड़ फाड़कर नुकसान पहुंचाया गया है पिछले कई दिनों पूर्व भी अज्ञात जानवर की धमक दिखाई दी किंतु उसके बाद आज फिर से मवेशियों को नुकसान पहुंचाया गया है घटना की सूचना अद्वानी रेंज क्षेत्र को दे दी गई है मौके पर आकर घटनास्थल की जानकारी ली गई है, फिलहाल पशुपालन विभाग द्वारा क्षति पहुंची गई मवेशी का उपचार किया जा रहा है लेकिन सम्भवतः हालत इस तरह की हुई है कि उपचार सही तरह से सफल नहीं हुआ तो पशु की जानमाल की स्थिति खतरे पड़ सकती है और काश्तकार को भारी क्षति पहुंच सकता है।

ad12

बता दें कि मनियारस्यूं क्षेत्र में पहले भी अज्ञात जानवर की धमक दिखाई दी गई थी क्षेत्र के धारी, ओलना में भारी मात्रा में मवेशियों को नुकसान पहुंचाया गया था वन विभाग द्वारा अज्ञात जानवर की तलाश के कोशिशें तो की जाती है लेकिन सम्भवतः सफल नहीं हो पाते हैं मनियारस्यूं क्षेत्र के ग्रामीणों ने पहले भी प्रशासन से अज्ञात जानवर के बारे में अवगत कराया था लेकिन प्रशासन का उदासीन रवैया से काश्तकारों को भारी मात्रा में नुकसान झेलना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इस समय प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो ग्रामीणों को प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भी बहिष्कार किया जाएगा क्योंकि शासन प्रशासन द्वारा जब जनहित की सुरक्षा के लिए तत्परता नहीं दिखाई देते हैं व जानमाल की खतरे की स्थिति उत्पन्न होने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो ऐसी सरकार की जनयोजना व पशुपालन विभाग की योजनाओं का अस्तित्व समाप्त हो जाता है जिसका कि कोई औचित्य नहीं रह जाता है। पशुपालन विभाग के डा0 राजेन्द्र कपटियाल क्षेत्रीय पशुधन प्रसार अधिकारी, पशु सेवा केन्द्र घंडियाल द्वारा मवेशी का उपचार किया जा रहा है,‌वन‌ विभाग के अद्वानी रेंज के अधिकारी हिमांशु नेगी द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया है उन्होंने अज्ञात जानवर की भालू के रूप उसकी पुष्टि की है बताया कि क्षेत्र में गश्त कर वन विभाग द्वारा जानवर की खोजबीन की जाएगी, उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *