Laldhang News….थाना दिवस पर 15 शिकायतें| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग


थाना श्यामपुर में आयोजित थाना पुलिस में आमजन ने खाकी के सामने अपनी-अपनी शिकायतें पेश कीं। जिनको गंभीरता सुना गया और एक मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया और शेष पर विधिक कार्यवाही के आदेश दिये। अब हर माह में एक बार थाना दिवस आयोजित किया जायेगा।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना/चौकियो में आने वाले आम जनमानस की शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये आम जनमानस की समस्याओ की सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रत्येक माह में 01 बार “थाना दिवस” आयोजित करने के आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 31.08.2025 को थाना श्यामपुर में “थाना दिवस” का आयोजन किया गया ।


उक्त थाना दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष थाना श्यामपुर के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक जनता के व्यक्तियो को उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया ।

थाना श्यामपुर पर आयोजित थाना दिवस के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना श्यामपुर में उपस्थित आम जनता से प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओ को सुनकर उनका मौके पर ही जाँच अधिकारी को बुलाकर निस्तारण किया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । उक्त थाना दिवस के अवसर पर कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमें महोदय द्वारा एक अभियोग पंजीकरण के अलावा अन्य विधिक कार्यवाही के आदेश दिए गए है।

ad12


इसके अलावा आमजन को साइबर से संबंधित शिकायत,गांव के लोगो को digital arrest और साइबर फ्रॉड के संबंध में लोगों को बताया उससे कैसे बचा जा सकता है, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में व्यापक सहयोग करने की अपील की है।
थाना दिवस पर SSI मनोज रावत चौकी प्रभारी चण्डीघाट देवेंद्र तोमर एंव समस्त उ0नि0गण /अपरउ0नि0गण आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *