Doon News…..बलूनी हॉस्पिटल और Ex-CAPF पर्सनेल एसोसिएशन के बीच MOA पर हस्ताक्षर|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
बलूनी हॉस्पिटल में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बलूनी हॉस्पिटल और Ex-CAPF पर्सनेल एसोसिएशन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOA) पर हस्ताक्षर किए गए।


इस समझौते के अंतर्गत अब बलूनी हॉस्पिटल में CAPF कार्डधारकों के Non-dependent परिजनों को भी CGHS दरों पर मेडिकल एवं सर्जिकल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
इस ऐतिहासिक समझौते पर बलूनी हॉस्पिटल की ओर से श्री द्रवेश नौटियाल (CEO, बलूनी हॉस्पिटल) एवं डॉ. यू. एस. बलूनी (मैनेजिंग डायरेक्टर, बलूनी हॉस्पिटल) ने हस्ताक्षर किए। वहीं Ex-CAPF पर्सनेल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से निम्न वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए:
श्री एस. एस. कोठियाल, IG (Retd), BSF, अध्यक्ष
डॉ. एन. एस. धरमसक्तु, DIG (Retd), ITBPF, उपाध्यक्ष (गढ़वाल मंडल)
श्री जे. एस. तरीयाल, कमांडेंट (Retd), ITBPF, महासचिव
श्री पी. सी. डंगवाल, IG (Retd), SSB, कार्यकारिणी सदस्य
श्री एस. सी. एस. रावत, कमांडेंट (Retd), CRPF
श्री कुंदन सिंह नेगी, इंस्पेक्टर (Retd), CISF, कार्यकारिणी सदस्य
इस एमओए के अंतर्गत अब पिता, माता, पुत्र एवं उसकी पत्नी, पुत्री एवं उसके पति, अविवाहित भाई एवं बहन को बलूनी हॉस्पिटल में CGHS दरों पर मेडिकल एवं सर्जिकल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

यह पहल पूर्व CAPF अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो समाज में स्वास्थ्य सेवा की सुलभता और गुणवत्ता को और सुदृढ़ करेगा।
