अमित शाह ने धामी और उनकी टीम को सराहा|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

अमित शाह ने धामी और उनकी टीम को सराहा
बोले- दिखाया निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का पराक्रम
रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 आयोजित

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड निवेश उत्सव-2025 में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की। स्मरण कराया, वर्ष 2023 में इन्वेस्टर्स समिट समापन पर उन्होंने सीएम से चर्चा में कहा था कि “निवेश के एमओयू लाना पराक्रम नहीं, असली पराक्रम इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारना है।“ अब लगभग डेढ़ वर्ष बाद जब उत्तराखण्ड ने ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को जमीनी हकीकत में बदला है, तो उन्होंने इसे सच्चा पराक्रम बताया।

गृह मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित निवेशकों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा “मैं पूरे उत्तराखंड के प्रतिनिधि के रूप में पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को बधाई देना चाहता हूं, क्योंकि आज एक लाख करोड़ रुपये का निवेश जमीनी सच्चाई बन चुका है।“

उन्होंने कहा कि “पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना, पहाड़ चढ़ने जितना कठिन होता है, लेकिन धामी ने इन सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा है। उत्तराखण्ड में न केवल निवेश आया, बल्कि 81 हजार से अधिक रोजगार भी सृजित हुए हैं।“

गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और नीतिगत नेतृत्व की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा “धामी ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित किया है। पारदर्शी नीतियों, तीव्र क्रियान्वयन और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ उन्होंने उत्तराखंड के समग्र विकास का प्रभावी खाका तैयार किया है।“

संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को कभी “भाई धामी”, तो कभी “लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री“ कहकर संबोधित किया। इस बात का भी भरोसा दिलाया कि “उत्तराखण्ड के हर विकासात्मक प्रयास में केंद्र सरकार पूरी मजबूती से साथ खड़ी है।“

ad12

उन्होंने कहा कि “उत्तराखण्ड अब निवेश के लिए तैयार राज्य बन चुका है। जो काम गुजरात जैसे विकसित राज्य में हुआ, वैसा ही माहौल उत्तराखंड की सरकार ने भी तैयार किया है। यह दिखाता है कि पहाड़ों की चुनौतियां अब संभावनाओं में बदल रही हैं।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *