पैदल अतिवृष्टि प्रभावित बटोली गांव पहुंचे DM|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

विकासनगर। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मिसराल पट्टी के अतिवृष्टि प्रभावित बटोली गांव पहुंच कर ग्रामीणों का हालचाल जाना। इस दौरान ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और मौके पर उनकी मांगों को मंजूर किया।

गुरुवार को दुर्गम पगडंडी से होते हुए डीएम पैदल बटोली गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी। कहा कि आपदा के प्रभाव को कम करने को प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस दौरान डीएम ने सभी परिवारों को किराये के लिए 3.84 लाख का एडवांस चेक सौंपा। इसमें सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए प्रत्येक परिवार को 4-4 हज़ार रुपये दिए गए हैं।

डीएम बंसल ने वर्षाकाल में रास्ते के लिए 24 घंटे मैनपावर व मशीनरी तैनात रखने के निर्देश दिए। तहसीलदार विकासनगर को स्थानीय समस्या के निवारण के लिए क्षेत्र में कैंप लगाने को कहा। अधिकारियों को क्षेत्र में अस्थायी हेलीपैड के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए। एसडीएम विकासनगर को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एएनएम नियमित दौरा सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल के करीब मकान किराये पर लेने की सलाह दी। ग्रामीणों की मांग पर कोटी-बटोली रोड लोनिवि को सौंपने और बटोली से थान गांव सड़क विकल्प पर सर्वे के निर्देश दिए। बताया कि झुलापुल व स्थायी इंतजाम के लिए सचिव लोनिवि को पत्र भेजा गया है। लोनिवि को तात्कालिक सुधार के लिए 3.98 लाख रुपये दिए गए हैं।

ad12

उन्होंने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी के लिए अस्थायी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर 20 सोलर लाइट के लिए डीएम कोटे से मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *