दीप तले अंधेरा| वन चौकी के पास जल रहा पेड़| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


इसे ही कहते हैं दीप तले अंधेरा। यह भी कहते हैं कि रोम जलता रहा और नीरों बंषी बजाता रहा। यह बात वन विभाग पर सटीक बैठती है। हाल यह है कि वन विभाग की चौकी के पास ही पेड़ जल रहा है और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
मामला लैंसडौन डिवीजन लालढांग रेंज के सिद्ध बाबा वन चौकी के पास का ही है। यहां से कुछ ही दूरी पर पेड़ जल रहा है लेकिन पेड़ को बचाने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा है।

ad12


कहने को तो फायर सीजन चल रहा है। वनों की सुरक्षा के कार्यक्रमों के नाम पर खूब षोर हो रहा है लेकिन यहां जो हो रहा है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां कर्मचारियों का भी टोटा बना हुआ है। बहरहाल, कहा जा सकता है कि वन विभाग में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *