Pauri Garhwal News..जिला पंचायत में 75 लाख का फर्जीवाड़ा, जांच के आदेश|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी। जिला पंचायत में फर्जी भुगतान के गंभीर आरोपों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट तलब की है।

जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत में एक उपनलकर्मी की पत्नी के खाते में फर्जी तरीके से लगभग 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया। जिसे उनके द्वारा ब्लैंक चेक के माध्यम से अपने खातोंमें ट्रांसफर किया गया है।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर टेंडर प्रक्रिया, बैंक खातों की जांच, भुगतान व्यवस्था और इसमें संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। जिसमें एडीएम पौड़ी व मुख्य कोषाधिकारी को सदस्य बनाया गया है।

ad12

डीएम ने जांच समिति को नियमानुसार विस्तृत जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *