Pauri News…DM ने गैरहाजिर अधिकारियों का किया जवाब तलब|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जिला योजना की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में गैरहाजिर रहने पर डीएम ने चार अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। बैठक में डीएम ने अधिकारियों को नियमित से हटकर अन्य योजनाओं के प्लान बनाने और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

गुरुवार को जिला योजना की बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, सहकारिता अधिकारी, रेशम अधिकारी व सेवायोजन अधिकारी की अनुपस्थित पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने चारों अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। निर्देश दिए कि जब तक ये अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर औचित्य सहित कारण स्पष्ट नहीं करेंगे, तब तक इनके विभाग के लिए निर्मुक्त धनराशि पर रोक लगायी जाए।

वहीं, जिलाधिकारी ने वर्ष 2024-25 में जिला योजना से खर्च की गई राशि का विभागवार ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में डीएम ने ब्लॉक स्तर पर दुग्ध समितियों के गठन और उनके माध्यम से दुग्ध पालकों को लाभ पहुंचाने की बात कही। साथ ही बद्री गाय के घी की ऑनलाइन बिक्री की योजना को आगे बढ़ाने को कहा। आयुर्वेद विभाग को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में वेलनेस सेंटर और आयुर्वेदिक विलेज की स्थापना करने को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को जनपद के विद्यालयों की छात्र संख्या की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि कुछ विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाए, ताकि छात्र नामांकन में वृद्धि हो। उरेडा अधिकारी को जिले के सभी सरकारी भवनों में समयबद्ध रूप से सोलर प्लांट लगाये जाने के निर्देश दिए।

डीएम भदौरिया ने जल संस्थान व जल निगम को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है, वहां प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति बहाल की जाय। कहा कि जहां फीटरों द्वारा समय पर ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है, ऐसे स्थानों पर नियुक्त फीटरों को तत्काल बदला जाए। उन्होंने कृषि व उद्यान विभाग को फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिये ठोस कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

खेल विभाग को उन खेलों की सुविधा आरंभ करवाने को कहा, जिनमें स्थानीय युवाओं की अधिक रुचि हो। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को पूल्ड हाउस आवासों के कार्यों के अलावा तहसील स्तर पर आवासीय भवनों के निर्माण को भी प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।

ad12

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस.के. रॉय, अधिशासी अभियंता लोनिवि विवेक सेमवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *