SBM इंटर कॉलेज के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत भरत मंदिर इंटर कॉलेज में स्वच्छता श्रमदान अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स ने विधिक सेवा साक्षरता विभाग प्रतिनिधियों के साथ विद्यालय के आसपास झाड़ियों व प्लास्टिक कचरा एकत्र किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता श्रमदान अभियान हमें अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में भी चलाना चाहिए। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाना चाहिए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को स्वच्छ बनाने का अभियान एक संकल्प के रूप में देशवासियों ने स्वीकार किया है।

मौके पर एनसीसी अधिकारी विकास नेगी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धनंजय रंगड़, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि कुसुम उनियाल, शिक्षक रमेश बुटोला, किशोर कुमार, किशन थापा, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
