Raiwala: विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सुनीं जन समस्याएं|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

रायवाला/ऋषिकेश। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 10 रुपये देने की घोषणा की।

शुक्रवार को खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि जनता मिलन का उद्देश्य जनता और जनप्रतिनिधि के बीच समन्वय स्थापित करना है। सरकार की योजनाओं को दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत लोगों तक पहुंचाना भी है। कहा कि प्रदेश से भ्रष्टाचार को समाप्त करना ही हमारा संकल्प है। इसके लिए 1064 नंबर चलाया गया है।

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने अधिकारियों को कहा कि वह 10 से 1ः00 बजे तक अपने कार्यालय में बैठने का शेड्यूल बनाएं ताकि दूर से आने वाले लोग उनसे मिल पाए वह अपनी बात रख पाएं। कहा कि जनता के सपनों को साकार करना ही हमारी प्राथमिकता है।

ad12

मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक बबीता कमल कुमार, सतपाल सैनी, दिव्या बेलवाल, सागर गिरी, बीना बंगवाल, शिवानी भट्ट, गणेश रावत, लक्ष्मी गुरुंग, शकुंतला कुकरेती, कमलेश भंडारी, माया डबराल, अनीता भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *