इस अस्पताल में मनाया गया बच्चों का जन्मोत्सव|Clickकर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

रायवाला/ऋषिकेश। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में जन्में बच्चों का जन्मोत्सव और गोद भराई कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नवजात बच्चों के अभिभावकों को उपहार और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। साथ ही 15 गर्भवती माताओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अन्तराष्ट्रीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने कहा कि सत्य साईं संजीवनी अस्पताल मानव सेवा की मिशाल पेश कर रहा है। स्वामी स्वतन्त्रानन्द महाराज और स्वामी ब्रह्मदेव महाराज ने ट्रस्ट के सेवा कार्यों की सराहना की, कहा कि अस्पताल की निःशुल्क सेवा ईश्वरीय सेवा से कम नहीं है।

सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमैन सी श्रीनिवास ने बताया कि रायवाला में 10 नवंबर 2022 में अस्पताल की स्थापना की गई थी। तब से आज तक अस्पताल में 1600 बच्चों का जन्म हुआ है। अस्पताल में जच्चा-बच्चा के लिए सभी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं।

इस दौरान अभिभावकों ने अपने अनुभव भी साझा किए। नवजात बच्चों को उपहार व स्मृति चिह्न के रूप में उनके जन्म के समय लिए गए पैर के निशान, वजन, लिंग व माता-पिता के नाम युक्त जन्मोत्सव कार्ड प्रदान किए गए।

ad12

कार्यक्रम में अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डा. प्रणति दास, डा. सूरज सिंह, डा. रजनी सिंह, डा. निहारिका, डा. आकृति, ऋतु थपलियाल समेत सत्य साईं संजीवनी की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *