Uttarakhand …इस नगर पालिका ने एकत्र किए अनुपयोगी कपड़े और खिलौने|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के आरआरआर व्हील सेंटर वाहन में पहले दिन दो कुंतल पुराने कपड़े और 20 किलो प्लास्टिक के खिलौने एकत्र किए गए।

सोमवार को नगर क्षेत्र में वेस्ट क्लॉथ, ई-वेस्ट और घरों की अन्य अनुपयोगी सामग्रियों के संग्रह के लिए आरआरआर व्हील सेंटर वाहन का पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने शुभारंभ किया। जिसके बाद आनंद विहार ढालवाला में आरआरआर ऑन व्हील कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस के तहत प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना थीम पर आईईसी कार्यशाला आयोजित की गई। लोगों को पंपलेट व स्टीकर बांटकर जागरूक किया गया। प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चंद्र सेमवाल ने आरआरआर व्हील सेंटर में आने वाले लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए और रोजमर्रा की खरीददारी में प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की अपील की।

ad12

उन्होंने बताया कि वेस्ट क्लॉथ, ई-वेस्ट व घरों की अन्य अनुपयोगी सामग्री के कलेक्शन के लिए निकाय द्वारा हर सप्ताह रविवार के दिन आरआरआर व्हील सेंटर वाहन का संचालन वार्डों में किया जाएगा। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, आईईसी टीम सदस्य प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *