Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 07 की मौत|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग अंतर्गत गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर है। केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर गुप्तकाशी लौट रहे आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर में दो वर्ष की बालिका और पायलट समेत सात लोग सवार थे। सूचना के बाद राहत बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। हालांकि तब तक हेलीकॉप्टर आग लगने से राख हो चुका था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुःख जताया है।

जानकारी के मुताबक आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर ने रविवार सुबह करीब सवा पांच बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ ही देर बाद करीब 5.30 बजे हेलीकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में क्रैश हो गया। इस दौरान आसपास घास काट रही महिलाओं ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। 0हादसे का शुरूआती कारण खराब मौसम को बताया जा रहा है।

नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि की है। के क्रैश होने की पुष्टि की है। हादसे में एक दंपती और उनकी 23 महीने की बच्ची भी शामिल है। जबकि दो लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत प्रशासन के बचाव दलों ने रेस्क्यू शुरू किया। हालांकि किसी को बचाया नहीं जा सका है।

हेलीकॉप्टर हादसे के मृतकों की पहचान श्रद्धा जायसवाल (35) काशी (02) राजकुमार जायसवाल (41) विक्रम सिंह रावत (बीकेटीसी, केदारनाथ) विनोद नेगी, तुष्टि सिंह और कैप्टन राजवीर सिंह (पायलट) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में सभी मृतकों के शव बुरी तरह जल गए हैं।

ad12

उधर, केदारनाथ के गौरीकुंड क्षेत्र में हेलीकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताया है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *