Pauri News…गगवाड़स्यूं घाटी में विधायक पोरी ने दी क्षेत्रवासियों को सौगात| हुये ये बड़े काम| अभिषेक नेगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस. पौड़ी। अभिषेक नेगी

गगवाड़स्यूं घाटी के ल्वाली विकास खंड पौड़ी को क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने क्षेत्रवासियों को सौगात दी है। पौड़ी विकासखंड के ल्वाली निग्याणा से आगे तल्ला पाबौं बिरसिग्यां मल्ला पाबो ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण फर्सट फेज की लागत 158.20 लाख से शिलान्यास किया व राज्य योजना के अंतर्गत ल्वाली मोटरमार्ग डडुवा देवी से डांग गांव तक 4 किमी मोटर मार्ग के 252.29 लाख से सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया, इसके साथ ही नाबार्ड मद के तहत ल्वाली लिफ्ट सिंचाई योजना 175.54 लाख की लागत से शिलान्यास किया।

ल्वाली बाजार में विधायक का फूलमालाओं व वाद्ययंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। एक व्यक्ति की मानें तो ” विधायक पोरी अब तक अपने नाम में कुंभकर्ण नजर आ रहे थे क्योंकि उनका 3 साल का कार्यकाल सुनने समझने में गया है लेकिन अब वह जो कर रहे हैं स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगले 5 साल विधायक पोरी की सख्त जरूरत है उन्होंने इस समय अपने पूरे विधानसभा में सड़को की बदहाल स्थिति को सुधारने का प्रयास किया है और मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता का बेदाग छवि से कुशल नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं।

ad12

विधायक पोरी ने कहा कि उनकी सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं और समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है जिससे वह निरंतरता से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें बताया कि विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत इतनी सड़कें हैं जिनकी स्थिति बदहाल थी लेकिन अब उनका सुदृढ़ीकरण कार्य कर जनता को सौगात देकर समर्पित किया गया है, ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी गांव सरकार की जनसुविधाओं से वंचित ना रहे इसके लिए सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर बल दिया जा रहा है और चहूंमुखी विकास को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, इस अवसर मनोज जखमोला, राकेश रूडोला, महावीर सिंह, देवेंद्र सिंह नीरज पटवाल पूनम देवी हरिमोहन जुयाल सुबोध निठानी संपूर्णानंद नटनी केसर सिंह आदि स्थानीय लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *