Election.सियासी मैदान में ” गीता “|झोंकी पूरी ताकत| ये है वायदे| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
लालढांग ग्राम पंचायत में सियासी पारा बेहद गर्म हो रखा है। यहां ग्राम प्रधान पद का उप-चुनाव एकदम नजदीक आ चुका है। सो, मैदान मारने की तैयारी भी चरम पर है। 29 मई को यहां मतदान होना है। यहां नारी शक्ति के रूप में गीता भी मैदान में उतरी हैं और उन्हें भारी समर्थन भी प्राप्त हो रहा है।

इस चुनाव से पहले भी गीता सीधेतौर पर ग्रामीणों के बीच ही सक्रिय रही हैं। समाज हित के तमाम मुद्दोें पर मुखर रहने वाली गीता इस बार विकास की खातिर चुनावी मैदान में हैं। इन दिनों गीता ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है।
चुनाव में गीता को अनाज की बाली चुनाव निशान मिला है। गीता ने गांव की तकदीर व तस्वीर बदलने का दावा किया है। उनका वादा है कि हर सरकारी योजनाओं का शति-प्रतिशत लाभ गांव तक पहुंचाया जायेगा।

गीता ने प्रचार के दौरान लालढांग की काली बस्ती, नेपाली बस्ती आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर वोट मांगे। गीता हरीश जोशी की पुत्रबधु है।
गीता को मिल रहा जन-समर्थन से उम्मीदें पूरी होती दिख रही है। हालांकि अंतिम फैसला जनता को ही करना है।