CDO ने दिये जनशिकायतों का समय पर निस्तारण कराने के निर्देश| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। सीडीओ अभिनव शाह की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई 145 शिकायत दर्ज हुई। अधिकतर शिकायतें भूमि के अलावा आपसी विवाद, आर्थिक, सहायता, सफाई, पेयजल, राशन कार्ड, पुश्ता लगवाने, ऋण माफ, पेंशन आदि की थी।

कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने और जिन शिकायतों की जांच में समय लग रहा है उनसे शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर उपजिलाधिकारियों, नगर निगम कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही भूमि सीमांकन का मौका मुआवना कर कार्यवाही करने को कहा।

जनता दर्शन में विकासनगर अन्तर्गत ग्राम सिमोग कोटी कालोनीवासियों ने शिकायत की कि व्यास नहरी में सरकारी भूमि, नदी खाते की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस पर एसडीएम विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। मौहल्ला कल्याण समिति तेगबहादुर रोड शिकायत की गई कि तेगबहादुर रोड पर सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा किया जा रहा है, जिस पर एएसडीएम सदर को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ग्राम नवादा में विवादित भूमि पर वैडिंग प्वांईंट निर्माण होने और फलदार वृक्ष काटकर प्लाटिंग की शिकायत की गई जिस पर मुख्य उद्यान अधिकारी व तहसीलदार सदर को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। विकासखंड रायपुर के ग्राम पंचायत अपर तलाई निवासी कैलाश कुकरेती द्वारा शिकायत करते हुए बताया कि लोनिवि की सड़क निर्माण के दौरान उनकी भूमि पर मलबा डाल दिया, जिससे सिंचाई नहर तथा पानी के स्त्रोत टैंक क्षतिग्रस्त कर दिए गए, जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि ऋषिकेश को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


सेवानिवृत्त परिचारक राइका त्यूनी बहा्रमदत्त शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि 10 माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं उनकी ग्रेच्चुयटी का भुगतान नही किया गया है, कार्यालय के चक्कर कटाये जा रहे हैं, जिस पर मुख्य शिक्षाधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। वहीं राजपुर रोड निवासी स्थानीय महिलाओं ने अपनी शिकायत में बताया कि आरटीओ कार्यालय के समीप कूडे़दान में सड़ागला कूड़ा खाना इत्यादि डाला जाता है, जिससे बहुत दुर्गन्ध उठती है, ऐसी स्थिति में महिला, पुरूष, बच्चे, वृद्धजनों को बीमारी का खतरा बना हुआ है। सड़क पर मलबा होने से यातायात एवं पार्किंग समस्या भी रहती है। जिस पर ओसी एलबीसी को कार्यवाही के निर्देश दिए।

अजबपुर निवासी विरेन्द्र रावत ने बताया कि अजबपुर क्षेत्र में बरसात के समय जलभराव की समस्या बनी रहती है, उन्होंने जलभराव से निजात दिलाने की गुहार लगाई। जिसपर उपनगर आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं छरबा निवासी मेमो देवी अपनी शिकायत बताया कि उन्होंने व्यवसाय के लिए ऋण लिया ऋण की किस्त पूर्ण होने के बाद भी कम्प्यूटरीकृत सर्टीफिकेट नही दिया जा रहा है, जिस पर एलडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए।

ad12

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी मुख्यालय अपूर्वा सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *