बोले महाराज…… बढ़ रही चारधाम यात्रियों की संख्या| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। देश-विदेश से श्रद्धालु यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

महाराज ने बताया कि भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद अब हालात सामान्य होने पर चारधाम यात्रा को लेकर फिर से श्रद्धालुओं में उत्साह है। लोगों ने अपनी बुकिंग शुरू कर दी है। जिससे टूर एवं ट्रैवल्स इंडस्ट्री से जुड़े लोगों खुश हैं। प्रयागराज से हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून की ट्रेनों में भी प्रतीक्षा सूची बढ़ गई है।

महाराज ने बताया कि अभी तक लगभग 29 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि 08 लाख के लगभग श्रद्धालु धामों के दर्शन को उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। जीएमवीएन के गेस्ट हाऊसों में फरवरी स ेअब तक साढ़े 12 करोड़ से अधिक की बुकिंग की जा चुकी है।

आदि कैलाश यात्रा भी जारी
मंत्री महाराज ने बताया कि आदि कैलाश और ओमपर्वत की यात्रा भी 02 मई 2025 से प्रारम्भ हो चुकी है। अब तक 3256 इनरलाइन परमिट जारी किए जा चुके हैं। 05 वर्षों के अंतराल के पश्चात कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून 2025 को दिल्ली से प्रारम्भ हो रही है। यात्रा में इस वर्ष कुल 250 यात्री प्रतिभाग कर सकेंगे। अंतिम बार यह यात्रा वर्ष 2019 में संचालित हुई थी।

ad12

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा में 50-50 यात्रियों के कुल 05 दल जाएंगे। प्रथम दल 10 जुलाई को लिपुलेख पास से होते हुए चीन में प्रवेश करेगा, अंतिम यात्रा दल 22 अगस्त को चीन से भारत लौटेगा। यात्रा का संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल द्वारा किया जाएगा। इस बार यात्रा रूट टनकपुर से धारचूला होते हुए कैलाश मानसरोवर जाएगा और चौकोडी होते हुए अल्मोडा से वापसी करेगा। यात्रा के लिए मेडिकल परीक्षण दिल्ली में ही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *