Aiims में 15 अप्रैल को होगा दीक्षांत समारोह |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। एम्स में 15 अप्रैल को प्रस्तावित दीक्षांत समरोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। समारोह में मेडिकल के 434 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें से टॉपर छात्र-छात्राओं को 14 स्वर्ण पदकों सहित कुल 16 पदकों से नवाजा जाएगा।

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 434 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। जिनमें से 10 छात्र-छात्राओं का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है। 2 टॉपर एक से अधिक गोल्ड मॉडल से नवाजे जाएंगे। समारोह मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से मुख्य ऑडोटोरियम में शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न विभागों की टीमें बनाकर उन्हें संबंधित कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं।

इन तारीखों में हुए पूर्व के दीक्षांत समारोह
इससे पूर्व 3 नवम्बर 2018, 14 मार्च 2020, 13 जुलाई 2023 और 23 अप्रैल 2024 को एम्स ऋषिकेश में में चार बार दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा चुके हैं। 15 अप्रैल को पांचवां दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है।

इन्हें मिलेंगी उपाधियां
दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस के 98, बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) के 95, बीएससी नर्सिंग (एलाईड हेल्थ सांईस) के 54, एमडी/एमएस और एमडीएस के 109, एमएससी नर्सिंग के 17, एमएसएसी मेडिकल इलाईड के 1, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ के 12, डीएम/एमसीएच के 40 और पीएचडी के 08 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *