Rishikesh News….जानकी सेतु के आसपास किया गया ब्लीचिंग का छिड़काव|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। सामाजिक संस्था स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने स्वर्गाश्रम के छोर पर जानकी सेतु के आसपास ब्लीचिंग का छिड़काव कराया है।

स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन से जुड़े लोग बुधवार सुबह जानकी सेतु के स्वर्गाश्रम वाले छोर पर पहुंचे। उन्होंने यहां पुल के आसपास दुर्गंध वाली जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। साथ ही यहां से गुजर रहे पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय ने कहा कि जानकी सेतु के आसपास टायलेट्स की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग अक्सर गंगा घाटों के इर्दगिर्द ही मल-मूत्र का त्याग कर देते हैं। जिससे यहां गंदगी फैल रही है।

उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार नगर पंचायत प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन निकाय के स्तर से कोई कदम नहीं उठाया गया।

ad12

मौके पर आनंद प्रजापति, अनिल नौटियाल, सुरेश चंद्र भट्ट, राम आधार पासवान, राज किशोर पासवान, अभिषेक आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *