Laldhang News…बिजली ने रूलाया तो पानी से सताया| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा
अभी गर्मी क्या होने लगी कि लालढांग में बिजली रूलाने लगी है। इस पर सितम यह कि पानी सताने लगी है। लालढांग क्षेत्र में बिजली व पानी दिक्कतें पैदा कर रहा है इससे ग्रामीण गुस्साये हुये हैं। ग्रामीणों की मांग है कि समस्या का निराकरण कर नियमित रूप से बिजली व पानी की आपूर्ति बहाल की जाये नहीं तो आंदोलन किया जायेगा।

लालढांग क्षेत्र में हर गर्मी के मौसम में बिजली व पानी की समस्या तो होती ही रहती है तो इस बार इतनी जल्दी ये दिक्कतें आ जायेगी इसका यकीन किसी को नहीं था। लेकिन ऐसा हो रहा है और ग्रामीण खासे परेशान हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि रोज का बुरा हाल है उसके साथ-साथ पानी का भी बुरा हाल है लोगों को बिजली व पानी के लिए तरसना पड़ रहा है बिजली के कारण बिजली के सारे उपकरण बंद पड़े हैं किसी का कोई जरूरी काम हो तो वह भी नहीं हो सकता वह जाए तो जाए कहां यही हाल पानी का है रघुवीर सिंह का कहना है ना पानी न बिजली क्या होगा यहां की जनता का विजेंद्र गोयल का कहना है बिगर बिजली के फोटो स्टेट धान की कुटाई पिसाई मशीन बंद पड़ी है वसीम अहमद का कहना है बिजली के बगैर सिंचाई कैसे होगी। ग्रामीणआक्रोश धर्मेंद्र उपाध्याय कैलाश गुप्ता विनीत शर्मा रोहित नवीन चमोली आदि ने बिजली पानी की समस्या तुरंत दूर करने की मांग की है।