Pauri…..यहां मिला कानून का ज्ञान तो मेडिकल स्टोरों का भी निरीक्षण|अभिषेक नेगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया पौड़ी-अभिषेक नेगी की रिपोर्ट

पौड़ी। माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” के प्रसारण के साथ किया गया।


बुधवार को आयोजित शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने कानूनी एवं सामाजिक विषयों पर जानकारी देते हुए सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान, नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ित) योजना, 2015, मानव तस्करी, ट्रांसजेंडर अधिकार, महिला प्रतिकर योजना-2020, पोक्सो अधिनियम, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, जमानत बांड, वारंट, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, तथा साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान की। इसके उपरांत उन्होंने पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के अंतर्गत विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत घंडियाल में ग्रामीण विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र का औचिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधिक सहायता की उपलब्धता, सेवाओं की प्रभावशीलता तथा आमजन को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया की समीक्षा की गई।
सचिव नालसा अकरम अली के नेतृत्व में सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के अंतर्गत मुख्य बाजार घंडियाल में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया।

ad12


इस असवर पर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र घंडियाल प्रभारी डॉ आशीष गुसाई,सह थाना प्रभारी सोहन लाल टम्टा, एडीओ पंचायत मेघराज सिंह,सुश्री प्रियंका,राजस्व उप निरीक्षक विपिन कुमार,वन आरक्षी प्रदीप पाल,हिमांशु नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, सामाजिक कार्यकर्ता आर पी नैथानी,मोहन सिंह रावत,ग्राम विकास अधिकारी दिवेश नेगी,ग्राम पंचायत प्रशासक पूजा देवी,सीनियर नर्स नम्रता गुसाई, रानिता विश्वकर्मा, आशा कार्यकर्ती संजू देवी सहित भारी संख्या में आशा कार्यकर्ती मौजूद रहे, शिविर का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलवी जगमोहन डांगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *