Uttarakhand News…कांग्रेस का पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

Citylivetoday.Media House

ऋषिकेश। तीर्थनगरी में शांति व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने की दिशा में कोतवाली पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। जिसके चलते आज कांग्रेस की ओर से किया जाने वाला पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित हो गया।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि उत्तराखंड में आंदोलनकारियों को सड़कछाप की संज्ञा दिए जाने के विरोध में पार्टी द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पुतला दहन का कार्यक्रम तय किया गया था। इसबीच पूर्व कोतवाल आरएस खोलिया ने दूरभाष पर और उसके बाद एसएसआई विनोद कुमार व एसआई प्रकाश पोखरियाल ने उनके घर पहुंच कर कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया।

रमोला ने बताया कि इसके बाद उन्होंने महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और पार्टी संगठन के वरिष्ठजनों से चर्चा कर पुतला दहन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। कहा कि हालांकि कांग्रेस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का गांधीवादी तरीके से विरोध जारी रखेगी। इसके लिए संगठन आगे की रणनीति तय करेगा।

ad12

उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भी शहर में शांति व्यवस्था और गतिरोध को समाप्त करना है। बताया कि जल्द ही ऋषिकेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रबुद्ध लोगों और सभी वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ शांति बैठक की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *